कोरबा – बांकी नगर पालिका परिषद में शराब खोरी …. जिलाधीश से निष्पक्ष जांच की मांग

Must read

 

 


कोरबा 28 जून। कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा नगर पालिक परिषद कार्यालय में रात के समय शराबखोरी और अन्य अनैतिक गतिविधियों का संगीन आरोप लगा हैं। जिलाधीश कोरबा को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करी गई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 जून को उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत के अनुसार, प्रतिदिन रात 7 से 10 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व नगर पालिका परिषद के कार्यालय में शराबखोरी एवं अन्य गतिविधियां कर रहे थे। इसकी जानकारी कुछ ग्रामवासियों ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में दी, जिसके बाद उन्होंने स्वयं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मौखिक एवं लिखित रूप से शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए खुद को भी इसकी सूचना मिलने की बात कही थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी ताकि असली दोषियों की पहचान की जा सके। किंतु 27 जून तक न तो किसी जांच की सूचना दी गई और न ही फुटेज उपलब्ध कराया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जानबूझकर जांच में देरी की जा रही है ताकि सीसीटीवी फुटेज नष्ट हो जाए और मामला दबाया जा सके।
लिखित आवेदन में यह भी आशंका जताई गई है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मिलीभगत से ही रात में कार्यालय खोला गया, जबकि उस समय कोई भी कार्यालयीन स्टाफ मौजूद नहीं था। शिकायतकर्ता ने पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बताया है और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
यह ज्ञापन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, नगरीय प्रशासन मंत्री, कटघोरा विधायक एवं उद्योग मंत्री को भी प्रेषित किया गया है। शिकायतकर्ता ने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही हो, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

More articles

Latest article