कोरबा ।जानकारी के अनुसार अलसुबह गढ़वा से रायपुर कि ओर जा यात्रियो से भरी यात्री बस जिसमे लगभग 30 लोग सवार थे वह बस बांगो थाना अंतर्गत ग्राम बरुतखार में एक हादसे का शिकार हो गयी। अलसुबह हुए जबरदस्त सड़क हादसा में ट्रक और यात्री बस में टक्कर हो गयी। हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। हादसे में घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में भर्ती कराया गया हैं।
हादसे में सामने बैठा एक यात्री बस के सीट में घायल हालात में फंस गया, जिसे 5 घंटे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया हैं। फसे यात्री कों बांगो पुलिस व स्थानीय द्वारा बाहर निकाला गया। घटित घटना उपरांत बस चालक फरार हो गया। अन्य यात्री को दूसरे बस मे शिफ्ट किये गए हैं। बांगो थाना प्रभारी सहित डायल 112 मौके पर उपस्थित हैं।
सवारी बस और ट्रेलर में भिड़ंत….. आधा दर्जन लोग घायल…..5 घंटे रेस्क्यू कर निकाला गया यात्रियों को
