(
कोरबा ।दादर खुर्द ढेलवाडीह बस्ती में एक घर में जूती के अंदर एक जहरीला कोबरा का बच्चा छिपकर बैठा था। जूती में सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। घर वालों ने सांप निकलने की सूचना तत्काल सर्पमित्र उमेश यादव को दी। जिसके बाद सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर पकड़कर सुरक्षित उसको जंगल में छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार दादर खुर्द की ढेलवाडीह बस्ती में रहने वाली युवती ने जैसे ही काम पर जाने के लिए जूती पहनने पास गई तो उसमें से एक जहरीला कोबरा का बच्चा बाहर निकल आया। सांप ने फन फैलाकर फुफकार मारी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पालतू बिल्ली ने शोर मचाकर परिवार को समय रहते चेताया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसकी सूचना मिलते ही उमेश यादव ने इस कोबरा सांप के बच्चे का रेस्क्यू कर पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सावधान — जूती के अंदर छिपकर बैठा था जहरीला कोबरा
