कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने दीपका कोयला खदान का किया निरीक्षण

Must read

कोरबा। कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा संचालित दीपका कोयला खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खदान की उत्पादन क्षमता, परिचालन प्रक्रिया एवं भविष्य की विस्तार योजनाओं की विस्तृत जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई।
श्री दुबे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी के मार्गदर्शन में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प और ऊर्जा क्षेत्र में देश को सशक्त बनाने की दिशा में कोयला मंत्रालय के अंतर्गत कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि यह संस्था न केवल देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

 

More articles

Latest article