कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में बड़ी संख्या में भू-विस्थापित महिलाओं ने कार्यालय के भीतर पहुंचकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया
। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि उनकी ज़मीन पहले एसईसीएल ने अधिग्रहित की है, लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया गया है। भू
विस्थापितो का रोजगार प्रकरण काफी लंबे अरसे से रुका हुआ हैं जिस पर आवेदन करते कई वर्ष गुजर गए पर भूविस्थापितों को रोजगार नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने खदान में कई बार प्रदर्शन और हड़ताल की थी।
भू- विस्थापित रोजगार एकता महिला किसान कुसमुंडा के अध्यक्ष का कहना है कि असली भू -विस्थापित के स्थान पर फर्जी तरीके से लगे हुए व्यक्तियों को हटाया जाय। साथ ही असली वारिस को रखने हेतू बार बार आवेदन किया गया था लेकिन अधिकारियों ने ठोस जवाब नहीं दिया। उल्टे कंपनी प्रबंधन ने 25 लोगों को जेल भेज दिया था। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा